IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड, कर दिया ये कमाल
- byEditor
- 09 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के 17वें सीजन में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच लखनऊ ने 166 रन का टारगेट दिया। जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में ही हासिल कर लिया। इसके साथ ही यह इतिहास भी बन गया।
इस मैच में केएल राहुल ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम ने 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 167 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इसके साथ ही उसने आईपीएल में इतिहास भी रच दिया।
टूटा ये रिकॉर्ड
बता दें की आईपीएल इतिहास में 150 या उससे अधिक रन के टारगेट को सनराइजर्स ने सबसे कम ओवरों में हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में उसने 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह पहली बार हुआ है जब 150 प्लस रन के टारगेट को किसी टीम ने आईपीएल में 10 ओवरों के अंदर हासिल कर लिया। इससे पहले 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई के खिलाफ 12 ओवर में 155 रन का टारगेट चेज कर लिया था।
pc- www.espncricinfo.com