IPL 2024: डेब्यू मैच में ही तेज गेंदबाज क्वेना के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही टीम के एक खिलाड़ी ने बड़ा ही शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। जी हां मुंबई इंडियंस के एक गेंदबाज ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया हैं जो उसके डेब्यू मैच के लिए भी बना है।

बता दें की मुंबई इंडियंस की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के 17 साल के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को इस मैच में डेब्यू का मौका दिया था। क्वेना मफाका ने इस मैच में 4 ओवरों की गेंदबाजी में 66 रन लुटा दिए जो आईपीएल में डेब्यू में किसी भी गेंदबाज का सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन है।

बता दें की 4 ओवरों की गेंदबाजी में 66 रन देना आईपीएल के इतिहास में डेब्यू में किया गया सबसे खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन है। क्वेना मफाका ने इस मामले में माइकल नेसर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। माइकल नेसर ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2013 में डेब्यू करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 4 ओवरों की गेंदबाजी में 62 रन लुटाए दिए थे। वहीं क्वेना माइकल नेसर का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

pc- espncricinfo.com