IPL 2024: विराट कोहली के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, सातवीं बार कर दिया ये कमाल
- byEditor
- 29 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रविवार को गुजरात और आरसीबी के बीच खेंले गए मैच में गुजरात टाइटंस को नौ विकेट से शिकस्त मिली। इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 70 रन की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने एक उपलब्धि भी हासिल की।
बता दें की इस पारी के माध्यम से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में अपने 500 रन भी पूरे किए। वह आईपीएल के इस संस्करण में पांच सौ रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। साथ ही स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सातवीं बार ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने रविवार को गुजरात के खिलाफ 44 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए। कोहली ने आईपीएल 2024 की 10 पारियों में 71.42 की औसत और 147.49 की स्ट्राइक रेट से ये पांच सौ रन पूरे किए हैं।
pc- www.espncricinfo.com