IPL 2024: विराट कोहली ने तोड़ा सुरेश रैना का ये रिकॉर्ड, हासिल की ये उपलब्धि
- byEditor
- 26 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 का 17वां सीजन चल रहा हैं और इस सीजन में सोमवार को आरसीबी और पंजाब के बीच मैच खेला गया था इस मैच में विराट कोहली ने 77 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली और इसके दम पर आरसीबी ने आईपीएल 2024 में जीत का खाता खोल लिया है। आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में सोमवार को खेले गए मुकाबले में किंग्स पंजाब को चार विकेट से शिकस्त दी।
जानकारी के अनुसार इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। उन्होंने मैच में दो कैच लपकने के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। विराट कोहली अब टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकडऩे वाले पहले भारतीय फील्डर बन गए हैं।
उन्होंने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा है। विराट कोहली ने जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन के कैच लपके है। उन्होंने बेयरस्टो का कैच लपकते ही ये बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं। विराट कोहली के अब टी20 क्रिकेट कॅरियर में कुल 174 कैच हो गए हैं। सुरेश रैना ने अपने टी20 कॅरियर में 172 कैच लपके थे।
pc- espncricinfo.com