IPL 2025: जाने पाकिस्तान के किन खिलाड़ियों ने खेला हैं IPL और अब क्यों नहीं ले पाते हिस्सा
- byShiv sharma
- 07 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में रिटेंशन लिस्ट आने के साथ ही इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। ऐसे में आज हम यह जानेंगे की पाकिस्तान के किन खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया था और कब उन्हंे खेलने का मौका मिला था। वैसे आपको बता दें कि मुंबई में 2008 में 26/11 को हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का कोई भी क्रिकेटर आईपीएल में नहीं खेल सका। हालांकि, आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने इस लीग में हिस्सा लिया था।
फ्रेंचाइजी ने उन पर काफी खर्च भी किया था। हालांकि, अब दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते उन्हें मौका नहीं मिलता। इसी वजह से 2015 में पाकिस्तान ने अपनी टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत की थी। आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल में अब तक पाकिस्तान के कौन-कौनक्रिकेटर खेल चुके हैं।
सोहैल तनवीर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे।
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे।
शोएब मलिक
साल 2008 में शोएब मलिक दिल्ली डेयरडेविल्स से खेले थे
मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक ने 2008 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था।
कामरान अकमल
विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल आईपीएल के पहले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे।
PC- skyblogs.in