
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। ये संस्करण कई दिग्गज खिलाडिय़ों के लिए अन्तिम आईपीएल साबित हो सकता है। इसमें भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शािमल हैं। वह आईपीएल के इस संस्करण में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे।
धोनी 43 साल की उम्र में इस बार आईपीएल खेलेंगे। एमएस धोनी उम्र को देखते हुए यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांच खिताब जिताए हैं।
इन खिलाडिय़ों में दूसरा नाम भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी शामिल हैं। आईपीएल 2008 की नीलामी और 2025 की मेगा नीलामी में बिकने वाले एकमात्र क्रिकेटर इशांत शर्मा को इस बार गुजरात टाइटन्स ने 75 लाख रुपए में खरीदा था। इशांत शर्मा के लिए भी यह आखिरी आईपीएल हो सकता है।
pc- navbharat