IPS Jagdish Bangarwa: 10वीं में फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, आज आईपीएस बन डॉक्टर के साथ रचाई शादी, सक्सेस स्टोरी जान आप भी रह जाएंगे...
- byShiv
- 16 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और कई वीआईपी शादियां भी हो रही है। हाल ही में राजस्थान से लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला की बेटी आईआरपीएस अंजलि की शादी हुई हैं और इसके बाद एक और अफसर विवाह बंधन में बंधे हैं। नाम है आईपीएस जगदीश बांगड़वा। गुजरात कैडर के आईपीएस जगदीश बांगडवा ने हरियाणा की वसुंधरा सांगवान के साथ सात फेरे लिए हैं और वो भी एक डॉक्टर के साथ। आईपीएस बांगड़वा की सक्सेस स्टोरी उन लोगों को प्रेरित करने वाली है, जो जिंदगी एक असफलता के बाद हार मान जाते हैं।
जाने क्या हैं उनकी स्टोरी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गुजरात कैडर में 2019 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी जगदीश बांगड़वा मूलरूप से राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतू के रहने वाले हैं। देवउठनी एकादशी के मौके पर 12 नवंबर 2024 को जगदीश बांगड़वा और वसुंधरा सांगवान की जोधपुर के एक रिसोर्ट में शादी हुई है। गुजरात पुलिस के काबिल आईपीएस अधिकारियों में एक आईपीएस जगदीश बांगड़वा वर्तमान में राजकोर्ट में डीसीपी पद पर सेवाएं दे रहे हैं जबकि जगदीश बांगड़वा की पत्नी वसुंधरा हरियाणा की रहने वाली हैं और ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में पोस्टेड हैं।
10वीं कक्षा में हो गए थे फेल
बता दें कि सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास करके जगदीश बांगड़वा भले ही आईपीएस बन गए हो लेकिन उनके स्कूली दिनों की बात करें तो एक बार वो दसवीं कक्षा में फेल हो गए थे। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। जगदीश बांगड़वा के बारे में कहा जाता है कि ये दसवीं कक्षा में फेल होने के बार फिर दसवीं और कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी में भाग्य आजमाया। सिविल सेवा परीक्षा 2018 में 486 रैंक हासिल की और आईपीएस अधिकारी बन गए।
pc- facebook,oneindia