Iran: राष्ट्रपति पद के लिए 28 जून तक किया जा सकता हैं आवेदन, ये शर्ते करनी होगी पूरी, रईसी की मौत के बाद हो रहा चुनाव

इंटरनेट डेस्क। ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री सहित 9 लोगों की पिछले सप्ताह एक हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद देश में राष्ट्रपति का पद खाली है। ऐसे में इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में 28 जून को राष्ट्रपति चुनाव कराए जाएंगे। राष्ट्रपति पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पांच दिनों के अंदर आवेदन करना होगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके लिए ईरान के आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी ने पंजीकरण की अवधि खुलने की घोषणा की है। पद के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। आंतरिक मंत्रालय ईरान की पुलिस का भी प्रभारी है। यह बिना किसी बाहरी दखल के ईरानी चुनाव की प्रक्रिया पूरी करवाता है। 

वैसे बताया जा रहा हैं कि ईरान में सभी अंतिम फैसले सर्वाेच्च नेता 85 वर्षीय अयातुल्लाह अली खामेनेई ही लेते हैं। वाहिदी ने कहा, ये चुनाव, संसदीय चुनावों की तरह, पूरी सुरक्षा के साथ, अच्छी प्रतिस्पर्धा और सभी की भागीदारी के साथ होंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस चुनाव में पांच दिन की अवधि के दौरान 40 से 75 वर्ष के बीच के लोग आनेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

pc- www-britannica-com