
इंटरनेट डेस्क। ईरान में आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे है। बता दें की ये चुनाव उस स्थिति में हो रहे हैं, जब यहा के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रेश में निधन हो गया था। वहीं राष्ट्रपति पद की रेस से 2 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसमें 53 वर्षीय आमिर हुसैन काजीजादेह हाशमी और तेहरान के मेयर अली रज़ा ज़कानी का नाम शामिल है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब राष्ट्रपति पद की रेस में 4 उम्मीदवार हैं। इसमें सईद जलीली, मोहम्मद बाक़र क़ालीबाफ़, मुस्तफ़ा पोरमोहम्मदी और मसूद पेज़ेशकियान हैं। बता दें कि ईरान में चुनाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि पिछले महीने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की एक हादसे में मौत हो गई थी।
खबरों की माने तो 2 कैंडिडेट्स की ओर से अपने नाम वापस लेने के बाद अब राष्ट्रपति पद की रेस में 4 उम्मीदवार हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि 2 कट्टरपंथी, पूर्व परमाणु वार्ताकार सईद जलीली और संसदीय अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर कलीबाफ एक ही गुट के लिए लड़ रहे हैं।
pc- aaj tak