Israel-Hamas: इजरायल पर राकेट हमले के बाद राफा पर बड़ी एयरस्ट्राइक, मारे गए हमास के कमांडर

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। आईसीजे के आदेश के बाद भी इजरायल राफा में कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में हमास के रॉकेट हमले के बाद इजरायल ने राफा पर बड़ी एयरस्ट्राइक की है। इजरायली रक्षा बल ने बताया है कि एक परिसर को निशाना बनाकर की गई एयरस्ट्राइक में हमास के दो कमांडर मारे गए हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो रविवार और सोमवार की दरमियानी रात हुए इस हमले में इजरायली एयरफोर्स ने आतंकी संगठन के हमास के राफा स्थित परिसर को निशाना बनाया जहां बड़े आतंकी मौजूद थे।

खबरों की माने तो इजरायल के हमले में वेस्ट बैंक मुख्यालय का प्रमुख यासीन राबिया और एक दूसरा आतंकी कमांडर खालिद नज्जार मारा गया है। वहीं, हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इजरायली बमबारी में 35 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं।

pc- international.sindonews.com