Israel-Hamas: आईसीजे ने फिलिस्तीन पर इजरायल के कब्जे को बताया अवैध, नेतन्याहू ने दिया ये जवाब

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में इजरायल को एक बड़ा झटका लगा है। संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायली कब्जे को अवैध बताया है। मीडिया रिपाटर्स की माने तो इस संबंध में 15 न्यायाधीशों के पैनल ने कहा, इजरायल ने अपनी शक्ति और स्थिति का दुरुपयोग किया है।

साथ ही पैनल ने यह भी कहा की फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल की उपस्थिति अवैध है। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने शुक्रवार को कहा कि फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर दशकों से इजरायल का कब्जा है जिसे जितना जल्दी हो सके समाप्त कर देना चाहिए।

खबरों की माने तो संयुक्त राष्ट्र महासभा के अनुरोध पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने सलाहकारों की बैठक बुलाई थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इजरायल की फिलिस्तीनी क्षेत्र में पूर्वी यरूशलेम सहित अन्य कब्जों की नीतियों पर भी कानूनी स्पष्टता मांगी थी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। नेतन्याहू ने आईसीजे की राय को झूठ का फैसला बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया।

pc- moneycontrol.com