Israel-Hamas: राफा में हमला कर फंसा इजरायल, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में शुरू हुई मामले पर सुनवाई
- byShiv sharma
- 17 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक लगभग 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हजरायल गाजा में यु़द्ध के बाद अब राफा में इसकी शुरूआत कर चुका हैं, लेकिन वो इसके साथ ही फंस भी गया है। जी हां संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने गाजा के दक्षिणी शहर राफा में इजरायल के सैन्य अभियान को रोकने के लिए सुनवाई शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दक्षिण अफ्रीका के अनुरोध पर गुरूवार से सुनवाई शुरू हुई है। यह चौथी बार है जब दक्षिण अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से आपातकालीन उपायों का अनुरोध किया है। दक्षिण अफ्रीका ने यह आरोप लगाते हुए न्यायालय का रुख किया है कि गाजा में हमास के साथ युद्ध में इजरायल की सैन्य कार्रवाई नरसंहार के समान है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दक्षिण अफ्रीका ने याचिका में कहा था कि हेग स्थित अदालत के पिछले आदेश ‘‘गाजा के लोगों के लिए एकमात्र शरणस्थल पर बर्बर सैन्य हमले’’ को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं थे। दक्षिण अफ्रीका ने कहा है कि युद्धग्रस्त क्षेत्र में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। नीदरलैंड में दक्षिण अफ्रीका के राजदूत वुसिमुजी मैडोनसेला ने कहा, ‘‘इजरायल का नरसंहार तेजी से जारी है और यह एक नए एवं भयानक दौर में पहुंच गया है।
pc- www-britannica-com