Israel-Hamas: मध्य गाजा में इस्राइली सेना ने एक स्कूल को बनाया निशाना, 33 लोगों की मौत

इंटरनेट डेस्क। इस्राइल और हमास का युद्ध लगातार चल रहा है। बीच में खबरें चल पड़ी थी की एक बार फिर से शांति की और इस्राइल कदम बढ़ा रहा है। लेकिन अब तो नई खबरे सुनकर तो ऐसा लग रहा हैं कि इस्राइल तो हमास को समाप्त करके ही सांस लेगा। इस बार इस्राइल ने गाजा में विस्थापित फलस्तीनियों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर बृहस्पतिवार तड़के हमला कर दिया।

ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसमें 23 महिलाओं-बच्चों सहित 33 की मौत हो गई। यहीं एक अन्य हमले में 6 और लोग मारे गए है। उधर, इस्राइली सेना ने कहा, यहां हमास का आतंकी स्कूल चल रहा था। 

जानकारी के अनुसार इस्राइली सेना ने गाजा पट्टी में चल रहे स्कूल को ‘हमास के एक अड्डे’ के रूप में रेखांकित करते हुए इसे निशाना बनाने की पुष्टि की है। एक दिन पहले ही सेना ने हमास के आतंकियों के मध्य गाजा में संगठित होने के चलते एक नए जमीनी और हवाई हमले की घोषणा की थी।

pc- ndtv.in