Israel-Hamas: नेतन्याहू ने किया बड़ा दावा, आईडीएफ हमास के खात्मे के नजदीक, लेकिन अमेरिका ने....

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक कई लोग बेघर हो चुके है। ऐसे में अब एक बार फिर से इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आईडीएफ हमास की सैन्य शाखा को पूरी तरह खत्म करने के करीब है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो संयुक्त राज्य अमेरिका ऐसा नहीं चाहता है। क्योंकि अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि हमास के खत्म होने से एक वैक्यूम बन जाएगा, जो क्षेत्र में अस्थिरता पैदा कर देगा। सोमवार को नेतन्याहू ने कहा कि हम हमास की आतंकवादी सेना को खत्म करने के चरण के अंत की ओर बढ़ रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार नेतन्याहू ने यह बात तब कही जब राफा में लड़ाई खत्म होती दिख रही थी। गाजा में रखे गए बाकी बंधकों की रिहाई तक बातचीत आगे नहीं बढ़ी है।

pc- www-pbs-org