Israel-Hamas: नेतन्याहू की कैबिनेट ने अल जज़ीरा पर लगाई पाबंदी, इजरायल में ऑफिस किए बंद

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में प्रधानमंत्री नेत्नयाहूं ने कतर के स्वामित्व वाले मीडिया चौनल अल जज़ीरा पर रोक लगा दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल में स्थानीय कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया गया है। प्रधानमंत्रीन बेंजामिन नेतन्याहू की कैबिनेट ने रविवार को यह फैसला लिया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो फैसला लिया गया हैं कि अल जज़ीरा के स्थानीय कार्यालयों को गाजा में युद्ध जारी रहने तक बंद कर दिया जाए। नेतन्याहू की कैबिनेट ने फैसले के पीछे तर्क दिया कि कतरी टेलीविजन नेटवर्क से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। 

वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो अल जज़ीरा ने इस कदम को आपराधिक कार्रवाई कहा है और इस आरोप को खारिज कर दिया कि टेलीविजन नेटवर्क से इजरायली सुरक्षा को खतरा है। चौनल ने कहा कि यह एक खतरनाक और हास्यास्पद झूठ है जो उसके पत्रकारों के खिलाफ फैलाया जा रहा है।

pc- timesofisrael-com