Israel-Hamas: इजरायल और हमास के बीच रूक सकता हैं युद्ध, मिलने लगे अब इन बातों से आसार
- byShiv sharma
- 28 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी यु़द्ध के रूकने के आसार तो कम ही दिख रहे हैं, लेकिन ऐसी चर्चा सुनने में आ रही है। अब तक लगभर इस युद्ध से 43 हजार जाने जा चुकी है। अब तक इजरायल ने इतना नुकसान कर दिया है कि गाज़ा को दोबारा खड़े होने में अब 100 साल तक लग जाएगा। ऐसे में यह तो साफ है कि युद्ध किसी भी देश के हित में नहीं है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हमास और इजरायल के नेताओं को यह बात अब समझ में आ रही है तो दोनों ओर से युद्ध समाप्त करने की शर्तों पर बातचीत शुरू होने के आसार नज़र आने लगे हैं।
ऐसे में खबरें यह हैं कि अब हमास के एक शीर्ष अधिकारी ने संकेत दिया है कि गाज़ा में हमास अब इजरायल के साथ एक समझौते के लिए तैयार है। इसका कारण यह है कि युद्ध समाप्त करने और बंधकों को मुक्त करने के उद्देश्य से दोहा में बातचीत फिर शुरू होने की उम्मीद है।
pc- aaj tak