Israel-Hamas war: इजरायल ने गाजा में मारे चार कमांडर, प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू
- byShiv sharma
- 01 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी यु़द्ध को 6 महीने का समय हो चुका हैं और इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी हैं साथ ही आर्थिक तौर पर भी दोनों को नुकसान भी हो रहा है। ऐसे में गाजा में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायली सेना लगातार बड़े हमले कर रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आईडीएफ ने गाजा के दीर अल-बलाह में अस्पताल के बाहर हवाई हमला किया। जिसमें दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। बता दें की यहां हजारों शरणार्थी कैंप बनाकर रह रहे हैं। आईडीएफ ने अल शिफा अस्पताल में हमास के चार कमांडरों को मार गिराने का दावा भी किया है।
वहीं इस युद्धविराम को लेकर दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। न्यूयॉर्क, लंदन, ट्यूनीशिया, अम्मान, रामल्लाह और कराची में शनिवार को प्रदर्शन हुए। वहीं इजरायल में भी लोगों ने प्रदर्शन किया हैं और युद्ध को रोकने की मांग कर रहे है। साथ ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार के खिलाफ उनके देश में ही भारी विरोध किया जा रहा है।
pc- aaj tak