Israel-Hamas: गाजा में फिर से भड़क सकता हैं युद्ध, हमास ने इजरायल पर लगा दिए ये आरोप
- byShiv
- 26 Feb, 2025
इंटरनेट डेस्क। गाजा में संघर्षविराम समझौते के तहत इजरायल द्वारा तय सीमा पर कैदियों को रिहा ना करने के बाद अब हमास का गुस्सा बढ़ता दिख रहा है। हमास के एक अधिकारी ने बताया है कि इजरायल 600 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने करने में देरी कर रहा है और यह गाजा युद्धविराम समझौते का गंभीर उल्लंघन है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हमास ने चेताया है कि और जब तक फिलिस्तीनियों को वापस नहीं भेजा जाएगा तब तक वह समझौते के दूसरे चरण पर बातचीत नहीं करेंगे। बता दें कि समझौते के तहत इस सप्ताह हमास ने 6 फिलिस्तीनी बंधकों को रिहा किया था जिसके बाद इजरायल ने 600 कैदियों को रिहा करने का वादा किया था।
मंगलवार को एक लिखित बयान में हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी बासेम नैम ने बताया कि समूह ने समझौते के सभी प्रावधानों का पूरी तरह से पालन किया है और इजरायल की देरी से समझौते के टूटने के जोखिम बढ़ता जा रहा है और इससे एक बार फिर जंग को भड़काने की साजिश की जा रही है।
pc- jagran





