ISRO ने रचा इतिहास, LVM3 रॉकेट से दुनिया का सबसे भारी सेटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-3 लॉन्च
- byShiv
- 24 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारत के ‘बाहुबली' रॉकेट LVM3 ने आज इतिहास रच दिया, AST SpaceMobile के नेक्स्ट-जेन कम्युनिकेशन सैटेलाइट BlueBird-6 के साथ उड़ान भरी है, यह भारत के स्पेस इतिहास में अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च है, BlueBird-6 का वजन करीब 6100 किलोग्राम है, ISRO के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन ने कहा है कि यह भारत के लॉन्च व्हीकल द्वारा उठाया गया अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है।
कहा जा रहा है कि इस सैटलाइट से धरती की सबसे दूरदराज की जगहों पर भी मोबाइल की सेवा उपलब्ध रहेगी, पहाड़ों की चोटी हो, महासागर हो या रेगिस्तान… हर जगह आसानी से मोबाइल से बातचीत हो सकेगी।
सैटेलाइट टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में ये एक बड़ी तरक्की है. ये सैटलाइट स्पेस में जाएगा तो ये वही काम करेगा जो मोबाइल टॉवर करते हैं. ऑर्बिट में पहुंचने के बाद ब्लूबर्ड ब्लॉक 2 अपना 223 स्क्वायर मीटर का फेज़्ड एरे एंटीना तैनात करेगा, जो लो-अर्थ ऑर्बिट में सबसे बड़े कमर्शियल कम्युनिकेशन एंटीना का रिकॉर्ड बनाएगा. इस सैटलाइट का वजन लगभग 6.5 टन (6,500 किलोग्राम) है।
pc- AAJ TAK






