Jaipur: ऑनलाइन पैमेंट बना मौत का कारण, सब्जी वाले ने बैंक बैलेंस देख उतार दिया मौत के घाट

इंटरनेट डेस्क। जयपुर के जगतपुरा इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई हैं जो आपके होश उड़ा देगी। जी हां यह हत्या का एक घिनौना मामला सामने आया हैं जिसने सबको हिलाकर रख दिया। यहां एक रिटायर्ड कस्टम अधिकारी की हत्या कर दी गई। उनकी जान लेने वाला कोई गैंगस्टर या पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि सड़क किनारे सब्जी बेचने वाला एक व्यक्ति निकला। उसने सिर्फ बैंक बैलेंस देखकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।

इस कारण की हत्या
जानकारी के अनुसार पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि सब्जी बेचने वाले कमलेश ने ऑनलाइन पेमेंट के दौरान ओमप्रकाश खोबर के मोबाइल स्क्रीन पर उनका बैंक बैलेंस देख लिया था। बस, यहीं से उसके दिमाग में हत्या का खतरनाक प्लान तैयार हो गया। 88 साल के ओमप्रकाश खोबर दिल्ली और गुजरात में आयकर विभाग में बड़े अधिकारी रह चुके थे। वे जयपुर के लोटस विला अपार्टमेंट में अकेले रहते थे। 25 जुलाई की रात पुलिस को उनके फ्लैट में शव मिलने की खबर मिली। जब पुलिस पहुंची, तो ओमप्रकाश का शव बिस्तर पर पड़ा था। गले पर खरोंच के निशान थे और उनका मोबाइल गायब था। अगले दिन पोस्टमॉर्टम में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

बेटी ने दर्ज कराया था हत्या का केस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ओमप्रकाश की बेटी सुषमा ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली और जांच तेज कर दी। उसी दिन ओमप्रकाश के बैंक अकाउंट से तीन लाख रुपये की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कमलेश कुमार शर्मा के खाते में मिली। यहीं से सारा शक कमलेश पर गया। कमलेश, जो अपार्टमेंट के सामने सब्जी की दुकान लगाता था, पुलिस पूछताछ में बार-बार झूठ बोलता रहा। लेकिन जब पुलिस ने बैंक ट्रांजैक्शन, मोबाइल लोकेशन और फुटेज का सबूत सामने रखा, तो वह टूट गया। उसने कबूल किया कि ओमप्रकाश जब सब्जी खरीदने आते थे, तब ऑनलाइन पेमेंट करते थे। एक दिन उसने उनकी स्क्रीन पर बैंक बैलेंस देखा और लालच में आ गया।

pc- upuklive.com