Rajasthan: राजस्थान की भाजपा सरकार में कुछ बड़ा होने का संकेत, एक सप्ताह में ही दूसरी बार दिल्ली में सीएम शर्मा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भाजपा सरकार में कुछ बड़ा होने का संकेत मिल रहा है। यह संकेत इसलिए भी हैं की पिछले सप्ताह की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उसी दिन मुख्यमंत्री भजनलाल भी प्रधानमंत्री से मिलने पहुंच गए है। अभी एक सप्ताह ही निकला था की मुख्यमंत्री भजनलाल फिर से दिल्ली के दौरे पर पहुंच गए। वैसे राजस्थान की सरकार को करीब 18 महीने का कार्यकाल पूरा हो चुका हैं अब मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों का काम अगले महीने तक होने की उम्मीद है।

पिछले सप्ताह भी मिले थे
पिछले सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। वसुंधरा की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक सप्ताह में दो बार दिल्ली पहुंचे और उन्होंने भी पीएम, शाह के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष से मुलाकात की।

राज्य मंत्रिमंडल में हो सकता हैं फेरबदल
भाजपा के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी के अनुसार अगले महीने तक राज्य मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है। अब पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सतीश पूनिया, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर विभिन्न आयोग एवं बोर्डों में राजनीतिक नियुक्ति दी जा सकती है।

pc- bharat24, bhaskar,ndtv raj