News
Jammu and Kashmir: एनसी और कांग्रेस में सीट शेयरिंग का ऐलान, नेशनल कान्फ्रेंस 51 तो कांग्रेस 32 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
- byShiv
- 27 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। सितंबर में चुनाव होनेे हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच में सीट शेयरिंग पर सहमति भी बन गई है। इसकी घोषणा सोमवार शाम को कर दी गई है। दोनों पार्टियां 85 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारेंगी।
इसके तहत फारूख अब्दुल्ला की नेशनल कान्फ्रेंस 51 सीटों पर तो कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं सीपीआई (एम) और पैंथर्स के खाते में एक-एक सीट देने पर सहमति बनी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गठंबधन की घोषणा करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीटों के बंटवारे के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत पूरी हो गई है। 90 में से, एनसी 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 पर चुनाव लड़ेगी और यह सहमति बनी है कि 5 सीटें फ्रेंडली फाइट के लिए छोड़ी गई हैं।
pc- aaj tak