Jammu and Kashmir: तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पर आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत, चारों और बिखरे कारतूस
- byShiv sharma
- 10 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो रहा था और दूसरी तरफ आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में एक यात्री बस को निशाना बना लिया। यह बस तीर्थस्थल से तीर्थयात्रियों को ले जा रही थी। बस पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा हैैं कि आतंकी यहां पहले से ही घात लगाकर बैठे थे।
जब आतंकियों ने बस पर हमला किया तो बस का संतुलन खराब हो गया और बस खाई में गिर गई। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की हैं, नौ लोगों की मौत हुई है और 33 लोग घायल हो गए है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी। तभी आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी। आतंकियों की और से गोलीबारी के बाद बस खाई में गिर गई बाद में यहां लोगों की चिखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। पुलिस ने यहां से कारतूस जब्त किए हैं। ऐसी जानकारी है कि आतंकियों का समूह ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है। हालांकि, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
pc-ndtv