Jammu - Kashmir: तीर्थ यात्री बस पर आतंकी हमले में बड़ी सफलता, 50 संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में
- byShiv sharma
- 14 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ था और इस हमले में 9 लोगों की मौत हुई थी। इनमें चार लोग जयपुर के चौमूं से थे। अब इसी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 50 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन लोगों पर हमले की साजिश में शामिल होने का शक है। जानकारी के मुताबिक, कंडा एरिया पुलिस स्टेशन, पौनी में पुलिस की गहन जांच के बाद इन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
खबरों की माने तो इन लोगों के खिलाफ पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिससे उन लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में मदद मिली। बता दें की 9 जून को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शाम के समय आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की थी। इससे बस खाई में गिर गई। आतंकियों की फायरिंग और बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी।
pc- op india