Jharkhand: 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, अमित शाह से मुलाकात के बाद लिया फैसला
- byShiv
- 27 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है और वो भी चंपाई सोरेन के रूप में। जी हां जिस तरह से हेमंत ने जेल से आते ही चंपाई को सीएम की कुर्सी से हटाके झटका दिया था वैसे ही अब हेमंत को झटका लगने जा रहा है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर मुहर लग गई है। वह 30 अगस्त को आधिकारिक रूप से पार्टी की सदस्यता लेंगे।
दिल्ली में शाह से मिले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ चंपाई की मीटिंग हुई हैं और इस मुलाकात के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के बागी वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर फैसला हुआ है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी पुष्टि की है। अब ऐसी भी चर्चा है कि 30 अगस्त को चंपाई सोरेन के साथ-साथ जेएमएम के कई बड़े नेता भी बीजेपी में उनके साथ शामिल हो सकते हैं।
हिमंता बिस्वा सरमा की दिख रही भूमिका
मीडिा रिपोटर्स की माने तो हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और चंपाई सोरेन की मुलाकात की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपाई सोरेन जी ने कुछ समय पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। वे आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को रांची में बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि चंपाई सोरेन अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं औऱ आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ सकते हैं।
pc- aaj tak