joe biden: अमेरिका ने भारत की इन तीन कंपनियों पर लगा दी पाबंदी, ईरान के साथ डील का हैं मामला

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और ईरान में यु़द्ध के बादल छाए हुए हैं और दोनों एक दूसरे पर वार भी कर चुके है। ऐसे में अमेरिका ईरान के खिलाफ है। ऐसे में अब अमेरिका ने एक दर्जन से ज्यादा ऐसी कंपनियों पर पाबंदियां लगा दी हैं, जिन्होंने ईरान के साथ कारोबार किया था। वैसे बता दें कि इनमें भारत की भी तीन कंपनियां शामिल हैं। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन कंपनियों पर आरोप है कि ईरान की ओर से यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को ड्रोन भेजे गए थे और इस डील में इनकी ओर से मदद की गई थी। अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट का कहना है कि हमने जांच में पाया है कि इन कंपनियों ने ईरान के साथ रूस की डील में मदद की थी।

खबरों की माने तो इसमें अमेरिकी विभाग के अनुसार इस डील में मुख्य कंपनी सहारा थंडर थी, जिसने ईरान के ड्रोन्स को दूसरे देशों में बेचने में मदद की। इस डील में मदद करने का आरोप भारत की तीन कंपनियों जेन शिपिंग, पोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सी आर्ट शिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर भी लगा है। ऐसे में खबरें हैं की इन पर रोक लग गई है।

PC- ndtv.in