Lifestyle
jokes: एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपने घर आने का रास्ता बता रही थी...
- byShiv
- 09 Apr, 2025

एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपने घर
आने का रास्ता बता रही थी.!!
“देखो, बिल्डिंग के अंदर आकर बाईं तरफ़ लिफ़्ट है.!!
लिफ़्ट में आकर अपनी कोहनी से 9 नम्बर का बटन दबाना
जब नौवें फ़्लोर पर आ जाओ तो राइट हैंड पर
दूसरा फ़्लैट हमारा है।
यहाँ आकर अपनी कोहनी से घंटी का बटना
दबाना, मैं दरवाज़ा खोल दूंगी
.
ब्वॉयफ्रेंड: लेकिन स्वीटहार्ट ये सब बटन मैं
उंगली से दबाऊंगा तो ज़्यादा आसानी होगी🙄
लड़की: ओह माई गॉड!!!…
मतलब तुम खाली हाथ आ रहे हो?
लड़का:- मां दिवाली आने वाली है.
इस बार पटाखे इस दुकान से लुंगा!
मां:-हरामजादे, ये पटाखों की दुकान नहीं
लड़कियों का हॉस्टल है।
लड़का:- मुझे क्या पता,,
एक दिन पापा कह रहे थे कि यहां एक एक
धांसु पटाखे है..