Jokes: एक औरत ने मंदिर में अपने पति के लिए मन्नत मांग कर धागा बांधा, फिर सोच कर एकदम से धागा वापस खोल दिया, पढ़ें आगे

Joke 1:

बेटा- पापा आप इंजीनियर कैसे बने?
पिता- उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है
बहुत ज्यादा दिमाग लगाना पड़ता है,
बहुत पढ़ना पड़ता है
बेटा- हां पापा, तभी तो पूछ रहा हूं,
कि आप इंजीनियर कैसे बने?
उसके बाद बेटे की हुई जमकर पिटाई...

Joke 2:

एक अमेरिकन डॉक्टर भारत आया

बस स्टैंड के पास एक बुक स्टॉल पर
किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया
20 रुपये कि उस किताब का नाम था-
30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें?

Joke 3:

मिंकी बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी

दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी,
मिंकी परेशान सी भीड़ के हटने का इंतज़ार कर रही थी
काफी देर बाद जब भीड़ छटी तो मिंकी दुकानदार के पास गई
उसने धीरे से इधर-उधर देखकर
एक परचा दुकानदार को दिया और बोली,
भाई साहब, मेरे होने वाले पति डॉक्टर हैं
यह उनका प्रेम पत्र है, पढ़कर सुना देंगे प्लीज.....

Joke 4:

बेटा- मां लव मैरिज करने से घरवाले नाराज होते हैं क्या?

मां- बेटा तू जरुर किसी चुड़ैल के चक्कर में होगा और
ये सब तुझे उसी डायन ने कहा होगा,
ये लड़कियां तो बस लड़कों को फंसाने में लगी रहती हैं,
जहां अच्छा लड़का दिखा वहीं शुरू
बच के रहना इनसे, मक्कार होती हैं ये
बेटा- ऐसा कुछ नहीं है मां, वो तो पिताजी बता रहे थे कि 
आप दोनों की लव मैरिज है......

Joke 5:

एक औरत ने मंदिर में अपने पति के लिए

मन्नत मांग कर धागा बांधा,
फिर सोच कर एकदम से धागा वापस खोल दिया
पति- धागा क्यों खोल दिया?
पत्नी- आपके लिए मन्नत मांगी थी कि आपकी
सारी मुसीबतें दूर हो जाएं,
फिर ख्याल आया कही मैं ही न निपट जाऊं....