Jokes: बंता एक दुकान पर अंडरवियर लेने गया, दुकानदार ने बंता को अंडरवियर दिखाए, बंता ने अंडरवियर का दाम पूछा, पढ़ें आगे

Joke 1:

एक सरकारी दफ्तर के बोर्ड पर
लिखा था, कृपया शोर ना करें,
किसी ने उसके नीचे लिख दिया,
“वरना हम जाग जायेंगे

Joke 2:

NASA ने तीन सरदारों को चाँद पे
भेजा.. रोकेट उड़ा, मगर आधे रास्ते
से वापस आ गया.. उनसे कारण पूछा
गया तो बोले : आज अमावस है, चाँद
तो होगा ही नहीं..!

Joke 3:

अर्ज है… चप्पल छोटी हो जाए तो
पाँव में नहीं आती, वाह.. वाह.. चप्पल
छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती,
और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए तो बाहों में
नहीं आती…

Joke 4:

गर्लफ्रेंड :- मेरे लिए चांद तारे तोड़ कर लाओगे ?
बॉयफ्रेंड :- तो करवाचौथ अपने बाप के टकले को देखर मनाओगी क्या ?

Joke 5:

एक दिन संता पंडित जी के पास गया।
पंडित - तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है।
संता - वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करुं।
पंडित बेहोश!

Joke 6:

बंता एक दुकान पर अंडरवियर लेने गया
दुकानदार ने बंता को अंडरवियर दिखाए।
बंता ने अंडरवियर का दाम पूछा,
दुकानदार बोला- दाम 600 रूपये है!
दाम सुनते ही बंता बोला,
भईया कोई पार्टीवियर नहीं लेना, घर में पहनने वाला दिखाओ।