Jokes: पति: कितनी बार कहा है कि खाना बनाते टाइम मोबाइल मत चलाया कर, अब देख! सब्जी का स्वाद एकदम पानी जैसा लग रहा है…! पढ़ें आगे..

Joke 1:

मंटू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
पापा- नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?
मंटू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो 
सब यही कहते हैं हे भगवान फिर आ गया.

Joke 2:

पत्नी पति से: चलो उठो

चाय और नाश्ता बनाने जाओ…

पति: उठकर सीधा बहार की तरफ जाने लगा।

पत्नी: कहाँ जा रहे हो?

पति: वकील के पास, तुमसे तलाक चाहिए।

थोड़ी देर बाद, पति वापिस घर आकर चाय

बनाने लगा।

पत्नी: क्या हुआ ?

पति: कुछ नहीं…

वकील साहिब थोड़ा पोछा लगा रहें थे।

Joke 3:

पति: कितनी बार कहा है की…

खाना बनाते टाइम

मोबाइल मत चलाया कर

अब देख! सब्जी का स्वाद

एकदम पानी जैसा लग रहा है…!

पत्नी: ज्यादा दिमाग का दहीं न करो जी,

आपसे कितनी बार बोलै है, खाना खाते

टाइम मोबाइल मत चलाया करो,

सब्जी की जगह पानी में रोटी

डुबो डुबोकर खा रहे हो।

Joke 4:

पति पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।

एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने

रोमांटिक हो कर पूछा।

“ऐसे क्या देख रहे हो जी “?

पति: थोड़ा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही।

Joke 5:

गवर्नमेंट का नया रूल…

जिसके 5 बचे हो उसे घर मिलेगा,

पप्पू के 3 थे,

उसने wife से कहा,

पड़ोस के 2 मेरे है उनको लेके

आता हूँ…!!

(लाने के बाद)

पप्पू – अपने 3 कहाँ गए ?

वाइफ – जिनके थे वह ले गए…!