Jokes: गुप्ता जी सुबह साड़ी की दुकान पर गए. दुकानदार अभी पूजा कर रहा था, गुप्ता जी ने कहा... पढ़ें आगे
- byvarsha
- 09 Oct, 2025

Joke 1:
एक बार गांव में एक चोर आया जिसके हाथ में चाकू भी था
(चोर चोरी करने के बाद कहता है)
चोर- कोई पूछे किसी ने मुझे देखा है तो मना कर देना...वरना मैं उसे छोडूंगा नहीं.
राजू- मैंने तो देखा है तुमको.
(चोर चाकू निकालकर राजू को मार देता है.
इतने में पीछे से एक आदमी चिल्लाता है)
आदमी- चोर भाई मेरी बीवी ने भी तुमको देखा है. उसको भी सजा दे दो कुछ!
Joke 2:
एक दुकानदार मिठाई बेच रहा था
दुकानदार- सब्जी ले लो सब्जी...
ग्राहक- पर ये तो मिठाई है.
दुकानदार- चुप कर पगले... मक्खियों को पता चल जाएगा और वो यहां खाने आ जाएंगी.

Joke 3:
गुप्ता जी सुबह साड़ी की दुकान पर गए. दुकानदार अभी पूजा कर रहा था.
गुप्ता जी ने कहा- “वो जो वहां बाहर शो केस में सुंदर पुतले को साड़ी पहनायी है वो निकालो!”
दुकानदार- “साड़ी महंगी है फूफाजी..इसकी कीमत 50,000 रुपये है!”
गुप्ता जी- “पैसों की बात मत कर…साड़ी फटाफट निकाल!”
दुकानदार ने साड़ी उतरवाई.
गुप्ता जी- “अब उसको फोल्ड कर दो!”
दुकानदार ने फोल्ड कर दी.
गुप्ता जी- “अब इसे बॉक्स में पैक कर दो.”
दुकानदार ने साड़ी को एक बॉक्स में पैक कर दिया.
गुप्ता जी- “अब उसको बेग में रखकर गांठ मार दो!”
दुकानदार ने बॉक्स को बैग में रखकर गांठ मार दी.
गुप्ता जी- “अब इसे अलमारी में रख दो.”
दुकानदार चौंक गया!
गुप्ता जी- “मैं अपनी पत्नी के साथ हर रोज़ यहां से गुज़रता हूं…और इस साड़ी को देखकर हर रोज़ घर में झगड़े हों, ये अब और बर्दाश्त नहीं करूंगा!”
Joke 4:
एक आदमी की शादी को 20 साल हो गए थे लेकिन उसने आज तक अपनी पत्नी के हाथ से बने खाने की तारीफ नहीं की. एक दिन जब वो दफ्तर से घर वापस आ रहा था तो रास्ते में उसे एक बाबा मिले. बाबा ने उस आदमी को रोका और कुछ खाने को मांगा तो आदमी ने बाबा को खाना खिला दिया. बाबा आदमी से बहुत प्रसन्न हुए.
उन्होंने कहा- “अगर कोई समस्या है तो बताओ, हम उसका हल कर देंगे.”
आदमी बोला- “बाबा जी, बहुत समय से कोशिश कर रहा हूं लेकिन काम में तरक्की नहीं हो रही.”
बाबा- “बेटा, तुमने अपनी पत्नी के खाने की कभी तारीफ नहीं की. खाने की तारीफ करो, तुम्हें अवश्य तरक्की मिलेगी.”
आदमी बाबा को धन्यवाद बोल कर चल दिया.
घर पहुंच कर उसकी पत्नी ने खाना परोसा, आदमी ने खाना खाया और खाने की जम कर तारीफ की. पत्नी एक दम से उठी और रसोई घर से बेलन लेकर आई और आदमी की पिटाई शुरू कर दी.
आदमी- “क्या हुआ? मैं तो तुम्हारे खाने की तारीफ कर रहा हूं.”
पत्नी- “20 साल हो गए आज तक तो खाने की तारीफ नहीं की और आज जब पड़ोसन खाना दे कर गयी है तो तुम्हें ज़िन्दगी का मज़ा आ गया!”

Joke 5:
पत्नी एक तो पहले से ही जीने नहीं देती
उपर से करवाचौथ व्रत रखती है,
मरने भी नहीं देती