Jokes: एक दिन की बात है, लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू उनसे रुठ गया और बोला – “आपकी ही पूजा सब करते है, पढ़ें आगे

Joke 1:

एक दिन की बात है, लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू उनसे रुठ गया
और बोला – “आपकी ही पूजा सब करते है, मुझे तो कोई पूजता ही नहीं”
लक्ष्मी जी बोली – “अब से हर साल मेरी पूजा के 11 दिन पहले तुम्हारी भी पूजा होगी”
तभी से दिवाली के 11 दिन पहले करवा चौथ मनाया जाता है और सभी उल्लू पूजे जाते है ।

Joke 2:

हसबैंड- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही
तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।

पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं।

Joke 3:

आप यह अधिकार भी रखेंगे कि
आप किसी भी अन्य व्यक्ति को यह फल
इसके छिलके, रस, गूदे और बीज के बिना या उसके साथ दे सकते हैं।
मैं घोषणा करता हूं, कि
आज से पहले इस संतरे से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के वाद-विवाद,
झगड़े की समस्त जिम्मेदारी मेरी है,
और आज के बाद मेरा किसी भी प्रकार से इस सन्तरे से कोई सम्बन्ध नहीं रह जाएगा...।

Joke 4:

किट्टू- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए?
पिंटू- क्या...?
किट्टू- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है...
टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे?

गोलू पता नहीं मैडम
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे
तुझसे मै ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा?
गोलू- छोले

Joke 5:

पति: डार्लिंग तुम दिन पे दिन खुबसूरत होती जा रही हो।
पत्नी किचन से: अरे! ये तुमने कैसे जाना?
पति: तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।