Jokes: पप्पू समंदर किनारे लेटा धूप ले रहा था, एक अमेरिकन :- आर यू रिलैक्सिंग ? पप्पू :- नो डियर आई एम पप्पू, थोड़ी देर बाद एक दूसरा अमेरिकन वहां से गुजरा :- आर यू रिलैक्सिंग ? पढ़ें आगे

Joke 1:

पप्पू समंदर किनारे लेटा धूप ले रहा था..

एक अमेरिकन :- आर यू रिलैक्सिंग ?

पप्पू :- नो डियर आई एम पप्पू.

थोड़ी देर बाद एक दूसरा अमेरिकन

वहां से गुजरा :- आर यू रिलैक्सिंग ?

पप्पू चिल्लाकर :- कमीने, आई एम पप्पू ! फिर खिजलाकर पप्पू वहां से उठकर दूसरी तरफ चला गया. जहाँ एक अमेरिकन सुंदरी लेटी थी

पप्पू ने उससे पूछा :- आर यू रिलैक्सिंग ?

अमेरिकन सुंदरी :- यस, आई एम रिलैक्सिंग..

पप्पू उसे एक तमाचा मार के बोला –

साली , यहाँ पड़ी है, उधर तुझे तेरे घरवाले ढूंढ रहे हैं

Joke 2 :

महिला-बाबा ,मेरे पति आजकल मुझे प्यार नहीं करते , कोई उपाय बताइये


बाबा – पुत्री , शनिवार व्हाट्सएप्प और रविवार को फेसबुक उपवास रखो ,कृपा आने लगेगी ,प्यार बरसेगा.

Joke 3:

जब आपको एक औरत पसन्द करती है, तब आप एक पति हैं !

जब आपको बहुत सारी औरतें पसन्द करती हैं,

तब आप एक आदर्श व्यक्ति हैं !

जब आपको हजारों औरतें पसन्द करती हैं,

तब आप एक लीडर हैं !

और जब आपको शहर की पूरी औरतें पसन्द करती हैं,

तब आप एक पानीपूरी वाले हैं !

Joke 4:

पत्नी : पूरा दिन क्रिकेट, क्रिकेट ..!!मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ …

पति : कदमों का बेहतरीन उपयोग !!

एक टकला बिना कॉलर की टीशर्ट में बीवी से पूछता है – कैसा लग रहा हूं?

बीवी – अजी छोडो भी

टकला – अरे बता ना.……

बीवी – अजी रहने दो , अब मैं क्या बताऊ……

टकला – अरे बता भी , तुझे मेरी कसम

बीवी – ऐसे लग रहे हो जैसे फटे हुए मौजे से अंगूठा बाहर निकल आया हो।

Joke 5:

पति पत्नी में लड़ाई के बाद पति घर से चला गया.
पति : रात को फ़ोन पर खाने में क्या बना है ?
पत्नी : जहर.
पति : में देर से आऊंगा तुम खाकर सो जाना.
पत्नी : बेहोश.