Jokes: पप्पू ऑमलेट बना रहा था, उसने जैसे ही अंडा तोड़ा तो अंडा खाली निकला, पप्पू हैरान होकर बोला- साला घोर कलयुग है, अब मुर्गियां भी.., पढ़ें आगे..

Joke 1:

टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़ दे थप्पड़..

Joke 2:

पप्पू ऑमलेट बना रहा था.

उसने जैसे ही अंडा तोड़ा तो अंडा खाली निकला.

पप्पू हैरान होकर बोला..

पप्पू (हैरान होकर)- साला घोर कलयुग है,

अब मुर्गियां भी एबॉर्शन कराने लगी हैं.

Joke 3:

आदमी- साहब, मेरी पत्नी कहीं गुम हो गई है

पोस्ट मास्टर- यह पोस्ट ऑफिस है पुलिस स्टेशन नहीं!

आदमी- ओह सॉरी, खुशी के मारे समझ नहीं

आ रहा कि कहां जाऊं.

Joke 4:

एक खूबसूरत लड़की ने रेलवे स्टेशन पर

एक रूपए का सिक्का डालकर अपना वजन

चेक किया- 48 किलो,

सैंडल उतारी- 46 किलो,

जैकेट उतारी- 44 किलो,

फिर दुपट्टा- 43 किलो,

लड़की के सिक्के खत्म हो गए,

पीछे से एक भिखारी बोला, “मैडम आप चालू रखो

अब सिक्के मैं डालूंगा”

Joke 5:

पति सोफे पर घोड़े बेचकर सो रहा था.

पत्नी ने सिर पर डंडा मारकर उठाया.

पति- क्यों मारा?

पत्नी- तुम्हारे पॉकेट से एक पर्ची मिली

जिस पर ‘जूली’ लिखा था

पति- अरे यार वो रेस की घोड़ी है.

पिछले संडे रेस खेलने गया था

पत्नी- सॉरी

चार दिन बाद जब पति घर घुसा तो भड़ से

फिर डंडा पड़ा.

पति- अब क्यों मारा?

पत्नी- घोड़ी का फोन आया था