Jokes: पुष्पा :- भैया दूध में इतनी मिलावट क्यों करते हो कुछ तो भगवान से भी डरो..!! दूधवाला :- बहन जी, मिलावट की बात तो.. पढ़ें आगे

Joke 1:

पुष्पा :- भैया दूध में इतनी मिलावट क्यों करते
हो कुछ तो “भगवान” से भी डरो..!!
दूधवाला :- बहन जी, मिलावट की बात तो आप करो ही मत…
अपनी Instagram वाली DP देखो और
अभी अपनी “शक्ल” आईने में देखो…
शुक्र मनाओ हम कमेन्ट नहीं करते हैं उस पर…!!!
लाओ चुपचाप भगोना…।।

Joke 2:

पति पत्नी से प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
पत्नी- तो क्या मैं आपको नहीं करती?
मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं।
पति- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही लड़ती रहती हो?
पत्नी- जानू, आप ही तो मेरी दुनिया हो !

Joke 3:

आजकल के बच्चे मोबाइल खराब होने पर
फेंककर नया ले लेते हैं… एक हम थे,
जो फूटे हुए गुब्बारे तक की
“पिपनी” बना कर… सर पर फोड़ कर
पूरा मज़ा लेते थे..!!

Joke 4:

एक शराबी एक वकील से बोला….
मैं रोज मान्यता प्राप्त ठेके से शराब लेता हूं…
उस पर GST भी कटता है…
पर मेरी बीवी मुझे रोज मारती है…
क्या मैं बीवी पर
सरकार को नुकसान व सरकारी काम में
बाधा डालने के आरोप में जेल भेज सकता हूँ…?
वकील यह सोचकर बेहोश हो गया
कि इस बेवड़े के दिमाग में आईडिया आया कहां से?

Joke 5:

शक की इंतहा तो देखो
पत्नी: तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है।
पति : हां तो क्या हुआ ?
मैं पूछती हूँ कौन है वो गंजी!!