Jokes: संता : रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था और एक निवाला साथ में बैठी मुर्गी को खिला रहा था... पढ़ें आगे

Joke 1:

एक कंजूस सेठ था, जो अपने बच्चों को बंद घी के डब्बे से रगड़-रगड़कर खाना खिलाता था.
एक दिन वह सेठ उस डब्बे को अलमारी में बंद कर बाहर चला गया.
रात को घर आकर पूछा- “बच्चों, खाना लिया तुम लोगों ने?”
बच्चे- “हां पापा! हमने खा लिया.”
कंजूस सेठ- “पर घी का डब्बा तो अलमारी में बंद था.”
बच्चे- “पिताजी आज हमने रोटीयां अलमारी के हेंडल से रगड़ कर खा ली!”
कंजूस सेठ- “नालायकों तुम एक दिन भी घी के बिना नहीं रह सकते!”

Joke 2:

एक आदमी एक लड़के से पूछता है की
तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है ??
लड़का : अंकल जी हमारा बहुत दूर का रिश्ता है....
अंकल : फिर भी तुम दोनों का क्या रिश्ता है ?
लड़का : अंकल जी, वो मेरा सगा भाई है....
अंकल : तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बता रहे हो भाई ?
लड़का : क्योंकि मेरे और इसके बीच में
6 भाई और भी तो है !!

Joke 3:

पत्नी - मैं रोज पूजा करती हूँ.... 
काश एक दिन श्री कृष्ण  के दर्शन हो जाए.... 
पति - एक बार मीराबाई बनकर जहर पी लो.... 
फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या 
तुझे सारे भगवान नजर आ जायेंगे !!

Joke 4:

संता : रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था 
और एक निवाला साथ में बैठी मुर्गी को खिला रहा था...
बंता: ये क्या कर रहे हो?
संता: चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ !!

Joke 5:

संता बंता के घर गया
बंता के घर जाकर संता ने बंता और उसकी पत्नी कि फ़ोटो रखी देखी….
फ़ोटो देखकर संता बोला :-

तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता जैसी है।

संता की बात सुनकर बंता बोला :- क्या कह रहे हो यार

आजतक न तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया

और न ही आज तक ये खुद धरती में समाई।