Jokes: जहाज में तीन लोग कहीं जा रहे थे, अचानक जिन आया और बोला समुद्र में कोई चीज फेंको, अगर मैंने ढूंढ ली तो... पढ़ें आगे
- byvarsha
- 16 Jan, 2026
Joke 1:
जहाज में तीन लोग कहीं जा रहे थे
अचानक जिन आया और बोला
समुद्र में कोई चीज फेंको,
अगर मैंने ढूंढ ली तो मैं तुम लोगों को मार दूंगा
न ढूंढ पाया तो मैं तुम्हारा गुलाम बन जाऊंगा!
चीनी आदमी ने सिम फेंका जिन ने ढूंढ लिया और उसे मार दिया!
अंग्रेज ने सुई फेंकी जिन उसे भी लिया और उसे मार दिया!
भारतीय ने कुछ फेका पर जिन ढूंढ नहीं पाया
थक हार के जिन ने पूछा क्या फेंका था मेरे हुजूर !
भारतीय :- मैं भी तेरा बाप हूं
पानी में घुलने वाला गोली फेका था,
अब तू घर चल बहुत काम पड़ा है!
Joke 2:
चिंटू खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला...
चिंटू- आई लव यू। तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो।
लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है।
चिंटू- पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?
तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या

Joke 3:
आईने के आगे खड़ी पत्नी ने, अपने पति देव से पूछा : क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं?
पति ने बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा : बिल्कुल भी नहीं !!!
पत्नी ने खुश व रोमांटिक होकर कहा : ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो। मैं आइसक्रीम खाऊंगी!
स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा :रुक जा, ....मैं फ्रिज ही ले आता हूं...
Joke 4:
पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो...!
पत्नी - थैंक्स...!
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो...!
पत्नी- थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...!
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं

Joke 5:
रामू : श्यामू, यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है...
श्यामू : सिरदर्द होने पर कुछ देर अपनी गर्लफ्रेंड से जरूर बाते कर |
रामू : क्यों ?
श्यामू : तूने सुना नहीं है क्या, जहर ही जहर को काटता है !!





