Kanpur: शादी का झांसा और महिला सिपाही बन गई फिर शिकार, अब जिंदा लाश की तरह हो गई हालत, नेवी के जवान ने....
- byShiv
- 27 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। यूपी के कानपुर के बिधनू में सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में जानकर हर कोई हैरान और परेशान है। जी हां यहां एक नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर महिला सिपाही के साथ कई बार रेप किया। बात शादी तक पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने सिपाही के घर पहुंचकर 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड कर दी। पीड़िता के मुताबिक जवान ने अपने परिजनों का ही साथ दिया। उधर आरोपी ने दिसंबर 2023 को किसी दूसरी युवती से भी सगाई कर ली।
लगाई पुलिस कमिश्नर से गुहार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई हैं जिसके बाद आरोपित जवान और उसके पिता पर एफआईआर दर्ज की गई। रिपोर्ट में अपने दुख का इजहार करते हुए सिपाही ने यहां तक कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं। बिधनू की रहने वाली युवती दूसरे जिले में महिला आरक्षी है। उसके मुताबिक गांव में रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी कृष्ण प्रताप सिंह की बहन ब्याही है। इसके चलते वह गांव आता-जाता था। कृष्ण प्रताप युवती से बातचीत करने लगा। मना करने के बावजूद वह तैनाती स्थान पर पहुंचने लगा।
पीड़िता ने क्या बताया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता ने बताया कि युवक ने कहा कि वह उसे पसंद करता और शादी करना चाहता है। वर्ष 2023 में मिलने के लिए कानपुर सेंट्रल स्थित अतिथि गैलेक्सी होटल बुलाया। जहां पर उसने रेप किया। इसके बाद प्रयागराज स्थित होटल ले गया, वहां भी दुष्कर्म किया। आरोप है कि जुलाई में लखनऊ के एक होटल बुलाकर, वहां जबरन तीन दिन होटल में रोका और रेप करता रहा।
pc- hindustan