Kargil Vijay Diwas 2024: सीएम भजनलाल ने अमर जवान ज्योति पहुंचकर शहीद हुए जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि

इंटरनेट डेस्क। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। पीएम मोदी भी आज लद्दाख में सैनिकों के बीच पहुंचे है। इसके तहत सरकार और आम लोग करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को नमन कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में अमर जवान ज्योति पहुंचकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि मैं कारगिल के उन सभी शहीदों को नमन करता हूं. जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए खुद को समर्पित कर दिया। उन्होंने दुर्गम पहाड़ियों और माइनस डिग्री तापमान में अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। मैं ऐसे वीर सपूतों की शहादत को नमन करता हूं।

सीएम ने कहा कि 1999 के कारगिल युद्ध में राजस्थान के कई वीर जवान शहीद हुए, मैं उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं साथ ही उनकी वीरांगनाओं को भी प्रणाम करता हूं कि उन्होंने खुद को देश के लिए समर्पित कर दिया। इस मौके पर सीएम ने बताया कि 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की वीरागनाओं को सम्मानित भी किया गया है।

pc- ndtv raj