KBC 16: अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' को कहेंगे अलविदा! ये चार नाम नए होस्ट के लिए आगे
- byShiv
- 11 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमिताभ बच्चन एक ऐसा नाम हैं जो बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक लोगों की पसंद है। उनकी फिल्मे और उनकी टीवी हिस्ट्री का शो कौन बनेगा करोड़पति सबसे सफल शो में शामिल किया जाता है। बता दें कि केबीसी 3 जुलाई 2025 को अपने 25 साल पूरे करेगा। केबीसी का तीसरे सीजन छोड़कर अमिताभ बच्चन बीते 25 सालों से इस शो की मेजबानी कर रहे हैं। वैसे कहा जा रहा हैं कि अमिताभ बच्चन के होस्ट के तौर पर कौन बनेगा करोड़पति का ये लास्ट सीजन है।
82 वर्षीय सुपरस्टार ने केबीसी 15 के लास्ट एपिसोड की मेजबानी करते हुए बहुत इमोशनल हो गए थे। उन्होंने कथित तौर पर चैनल से उनका उत्तराधिकारी तलाशने की रिक्वेस्ट की थी। लेकिन चैनल बच्चन का सब्सीट्यूट तलाश नहीं कर पाया। इसके बाद बिग बी ने केबीसी 16 को होस्ट के रूप में जारी रखना पड़ा।
कौन करेगा होस्ट
वैसे एक रिसर्च की माने तो 63 फीसदी वोटों के साथ, शाहरुख खान को कौन बनेगा करोड़पति के अगले होस्ट के रूप में सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया गया है। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को इस शो को होस्ट करते देखने वालों की प्रतिशत 51 फीसदी है। वे दूसरी सर्वश्रेष्ठ पसंद थीं। एमएस धोनी, हर्षा भोगले और अनिल कपूर को 15 फीसदी लोगों ने वोट दिया है।
pc- moneycontrol.com