Khatu Shyam Baba: जाने आपको कितनी बार जाना चाहिए बाबा श्याम के दरबार में, फिर देखें कैसे पूरी होती हैं आपकी मनोकामना....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में स्थिति बाबा खाटू श्याम के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचते है। बाबा को कलियुग का हारे का सहारा कहा जाता है। बता दें कि खाटू श्याम बाबा के पट 24 घंटे खुले रहते हैं और दिन में 5 बार आरती होती है। खाटू श्याम बाबा को लेकर ऐसा कहा जाता है कि यहां पर आया हुआ भक्त कभी खाली हाथ नहीं जाता है। 

कितनी बार जाएं बाबा के दरबार में
वैसे शायद आपको यह पता नहीं होगा की आपको बाबा के दरबार पर कम से कम कितनी बार जाना जरूरी होता है। चलिए जानते हैं खाटू श्याम जी की पहली आरती गर्मियों में सुबह 430 बजे और सर्दियों में 530 बजे होती है। मंगला आरती में शामिल होने के लिए यहां पर भक्तों की अपार भीड़ लगती है। 

कितनी बार करनी चाहिए बाबा के दर्शन 
वैसे तो बाबा के दर्शन के लिए आप चाहें कितनी बार भी जाएं। लेकिन अगर आप कोई मन्नत या विनती करते हैं तो ऐसा कहा जाता है खाटू श्याम के दरबार पर कम से कम तीन बार दर्शन के लिए जरूर जाना चाहिए। बाबा जी को तीन बाण का धारी कहा जाता है। अगर आप बहुत परेशान है तो पहले दर्शन में अपनी अर्जी लगाएं। दूसरी बार बाबा से विनती करें। इसके बाद तीसरी बार जाकर भक्त और भगवान की तरह उनसे बात बहस कर सकते हैं।

pc- jansatta.com

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [herzindagi.com]