Kim Jong Un: पड़ौसी देश के गाने सुन रहा था युुवक, बस इसी गुनाह के लिए दे दी मौत की सजा

इंटरनेट डेस्क। उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अपने फैसलों के लिए जाना जाता है। फैसला भी ऐसा की जो डायरेक्ट मौत के घाट उतारने वाला है। जी हां उत्तर कोरिया के शासक के आदेश पर एक 22 साल के युवक को सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया। उसका गुनाह सिर्फ यह था कि वह पड़ोसी देश साउथ कोरिया के गाने सुन रहा था। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उस युवक पर आरोप था कि उसने के-पॉप संगीत और फिल्में देखकर उत्तर कोरिया के कानून को तोड़ा है। ऐसे में खबरों की माने तो दक्षिण ह्वांगी प्रांत के रहने वाले शख्स को दक्षिण कोरिया के 70 गाने सुनने और तीन फिल्में देखने का गुनहगार बताया गया और उसको मौत की सजा दे दी गई। 

जानकारी के अनुसार उत्तर कोरिया में रियक्शनरी आइडियोलॉजी ऐंड कल्चर कानून 2020 के तहत यह अपराध है। पूर्व शासक किम जोंग इल के शासनकाल में ही दक्षिण कोरियाई संगीत पर बैन लगाया गया था। 

pc- BBC