Lok Sabha Elections 2024: अशोक गहलोत ने फिर से किसे बता दिया जुमलेबाज़, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार प्रसार जोरो पर हैं और राजस्थान के नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज कल यूपी के अमेठी में चुनाव प्रचार करने में व्यस्त है। ऐसे में वो लगातार वहा से भाजपा को और पीएम मोदी को भी टारगेट करने में लगे है। ऐसे में अशोक गहलोत ने एक बार फिर से भाजपा को निशान पर लिया है। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत परिणाम आने से पहले दावे के साथ कह रहे हैं कि इस बार लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

क्या कहा गहलोत ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार पार्टी दोहरे अंक यानि दस या उससे भी ज्यादा सीटें राजस्थान में जीतेगी। अशोक गहलोत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की बदलाव की बयार बह रही है और केंद्र में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उस टिप्पणी के लिए भी उन पर पलटवार भी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को शहजादे की उम्र से कम सीटें मिलेंगी। 

पहले भी कर चुके हैं दावा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत पहले भी कई बार ये दावा कर चुके हैं कि इस लोकसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले आएंगे। उनका दावा है कि कांग्रेस राजस्थान में अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। उन्होंन आगे यह भी कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है, और जुमलेबाज़ी से किसी का भला नहीं होता। कुछ वक्त पहले अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी ने मोदी की गारंटी पर ही सारा फोकस रखा है जो कि उन्हें भारी पड़ने वाली है।

pc - aaj tak