Lok Sabha Elections 2024: आज थम जाएगा आखिरी चरण के चुनाव का प्रचार प्रसार, 8 राज्यों की 57 सीटों पर 1 जून को होगी वोटिंग
- byShiv sharma
- 30 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के 7 चरणों का दौर आज समाप्त हो जाएगा। जी हां आज सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा। इसके बाद शुक्रवार को यानी कल प्रत्याशी घर घर जाकर मतदान की लोगों से अपील करेंगे। बता दें कि 19 अप्रैल से देश में सात चरणों में शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही आज आखिरी दिन सभी नेताओं ने प्रचार के लिए ताकत झौंक दी है।
किस राज्य में कितनी सीटों पर होगा प्रचार
बता दें की आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इस अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अंतिम जनसभा आज पंजाब के होशियारपुर में करेंगे, वहीं उनके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी आखिरी चरण में ही वोटिंग होगी।
राहुल भी भरेंगे हुंकार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी भी आज ओडिशा के बालेश्वर जिला में चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोलन के माल रोड पर शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में रोड शो करेंगी। अखिलेश यादव महराजंगज में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पंजाब का दौरा है और वह चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे।
pc- jagran