Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में कांग्रेस को लग सकता हैं झटका, ये सांसद दे सकता हैं NDA को समर्थन

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के साथ ही सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। ऐसे में आज संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए के सांसदों की मीटिंग होने वाली है। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए का औपचारिक तौर पर नेता चुना जाएगा। उसके बाद पीएम मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। अब वो अकेले शपथ लेंगे या फिर उनके साथ में कोई और मंत्री भी शपथ लेंगे अभी ये साफ नहीं हो सका है। लेकिन मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है, तो जान लेते हैं इसके बारे में।

एनडीए का बढ़ सकता हैं कुनबा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज होने वाली एनडीए की बैठक में एनडीए का कुनबा बढ़ सकता है। इसका कारण यह हैं कि एनडीए की बैठक में राजस्थान से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत भी शामिल हो सकते हैं।

कौन हैं राजकुमार रोत
बता दें की कांग्रेस समर्थित भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत राजस्थान की बांसवाड़ा लोकसभा सीट से चुना जीते है। उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के महेंद्रजीत सिंह मालवीय से था, जो फरवरी में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। ऐसे में अब चर्चा हैं की भारत आदिवासी पार्टी एनडीए को समर्थन दे सकती है। 

पहुंच रहे हैं सांसद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी नव-निर्वाचित सांसद दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस बैठक में पीएम मोदी को नेता चुना जाएगा, जो उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ करेगा। एनडीए की बैठक में मंत्रालयों को लेकर भी चर्चा हो सकती है कि किस नेता और दल को कौन से मंत्रालय दिए जा सकते है।

राष्ट्रपति से मिल सकते हैं पीएम 
खबरों की माने तो नरेंद्र मोदी के एनडीए के नेता के रूप में चुने जाने के बाद, टीडीपी चीफ एन चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार सहित गठबंधन के सांसदों और प्रमुख लोगों के साथ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने जा सकते है। राष्ट्रपति को इस दौरान उन सांसदों की लिस्ट सौंपी जाएगी, जो नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन दे रहे हैं। 

PC- ndtv.in,BHASKAR,  abp news,www.thestatesman.com, aaj tak