Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस आज जारी कर सकती हैं उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 100 उम्मीदवारों के हो सकते हैं नाम
- byEditor
- 07 Mar, 2024
इंटरनेट डेक्स। लोकसभा चुनावों के लिए हर राजनीतिक दल इस समय सक्रिय हो चुका हैं और लगातार प्लानिंग चल रही है। जहां भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी हैं वहीं कांग्रसे अब इस पर काम कर रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है और इस बैठक में ही टिकटों पर फाइनल मुहर लगने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति 100 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम आज तय कर देगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और पूर्वाेत्तर के राज्यों की सीटों को लेकर अंतिम निर्णय होगा।
माना जा रहा हैं की यदी आज टिकट फाइनल नहीं होते हैं तो कांग्रेस आने वाले एक से दो दिनों में पहली सूची जारी कर सकती है। सूत्रों का मानना है कि कांग्रेस नेतृत्व वरिष्ठ नेताओं को पहली लिस्ट में जगह दे सकती है।
pc- ndtv.in