Lok Sabha Elections 2024: तीसरे टर्म के लिए पीएम मोदी ने फ्री बिजली और जीरो बिल का जनता से कर दिया वादा
- byEditor
- 03 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार प्रसार ने जोर पकड़ लिया हैं और ऐसे में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी अपनी पार्टी के प्रचार के लिए उत्तराखंड के दौरे पर भी रहे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से चुनावी वादा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में लोगों का आने वाले दिनों में बिजली बिल जीरो होगा। यही नहीं, बिजली बिलों से लोगों की कमाई भी होगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना शुरू की है। इस योजना से लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री में मिलेगी और ज्यादा बिजली उत्पादन होने पर बिजली से कमाई भी होगी। बता दें की पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड के रुद्रपुर में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया।
यहां मोदी ने कहा मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, वह मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। यही वजह है उत्तराखंड में पिछले 10 सालों में इतना विकास हुआ है। लेकिन मोदी इसे केवल ट्रेलर मानता है। अभी बहुत आगे जाना है।
pc- hindustna