Lok Sabha Elections 2024: 13 मई को पीएम का होगा बड़ा रोड शो, 14 मई को 12 राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्रियों के साथ करेंगे नामांकन
- byShiv sharma
- 08 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए अब चार चरणों का मतदान और बचा हैं और उसके बाद 4 जून को चुनाव परिणाम सबके सामने होंगे। हालांकि अभी तक पीएम मोदी ने तो नामांकन भी नहीं भरा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 14 मई को नामांकन दाखिल कर सकते है। बता दें की पीएम मोदी तीसरी बार वारणसी से नामांकन दाखिल करने जा रहे है। वाराणसी में अंतिम यानी सातवें चरण में मतदान होगा।
बता दें की वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने वाले हैं। पीएम 13 और 14 मई को अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे और चुनाव प्रचार के साथ में वो नामांकन भी दाखिल करंेगे। बताया जा रहा हैं कि पीएम मोदी 13 मई की शाम वाराणसी में एक भव्य रोड शो करेंगे। इसके बाद 14 मई को नामांकन करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी का रोड शो करीब 5 किलोमीटर लंबा होगा। बीजेपी के वाराणसी लोकसभा के चुनाव प्रभारी की माने तो इस बार का रोड शो ऐतिहासिक होगा। पीएम मोदी के पांचों प्रस्तावक भी अलग-अलग विधाओं से होंगे और साथ ही बीजेपी और एनडीए के बड़े नेता भी पीएम के साथ मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी करीब 12 मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय रक्षामंत्री और कई बड़े नेताओं के साथ तीसरी बार वाराणसी से पर्चा दाखिल करेंगे। वाराणसी से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दो बार से लोकसभा चुनाव में कभी भी घर-घर जाकर काशी की जनता से वोट नहीं मांगा है।
pc- aaj tak