Lok Sabha Elections 2024: राहुल के नामांकन के साथ ही राजनीति शुरू, पीएम ने कहा- डरो मत भागो मत
- byShiv sharma
- 03 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए राहुल गांधी ने अपनी परंपरागत सीट अमेठी को छोड़ अपनी मां की सीट रायबरेली से नामांकन दाखिल कर दिया है। राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने के साथ ही अब राजनीति शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले तीखा हमला बोला हैं ।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान-दुर्गापुर में एक चुनावी रैली में कहा कि पहले सोनिया गांधी डरकर राजस्थान चली गई, अब राहुल गांधी हार के डर से भागकर रायबरेली चले गए। वह अमेठी सीट से लड़ने से डर गए और रायबरेली से रास्ता खोज रहे हैं।
पीएम मोदी ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि डरो मत, भागो मत। पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड से भी हार रहे हैं। बता दें कि इस बार गांधी परिवार अमेठी सीट से चुनाव नहीं लड़ रहा है। रायबरेली सीट से सोनिया गांधी 2004 से लगातार जीतती रही हैं। रायबरेली में राहुल का मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह हैं।
pc- deshhit news