Lok Sabha Elections 2024: संबित पात्रा ने 'भगवान जगन्नाथ' को बताया पीएम मोदी का 'भक्त' चौतरफा हो रही आलोचना

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा हैं और इस दौर में आपको हर कही से कोई ना कोई नया बयान सुनने को मिल जाता है। कोई कुछ बोल रहा है तो कोई कुछ कह रहा है। मामला अब हार जीत तक ही नहीं रह गया है। नेता अब एक दूसरे में कमियां निकालने में भी लगे है। ऐसे में ओडिशा में पुरी लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार संबित पात्रा की ने ‘भगवान जगन्नाथ’ जो सबके पूज्नीय हैं उनको लेकर ऐसा बयान दे दिया हैं की वो चारों और से घिर गए है। 

क्या कहा संबित पात्रा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने ‘भगवान जगन्नाथ’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त’ बता दिया हैै। उनकी इस टिप्पणी के बाद विवाद भड़क उठा है। हालांकि, पात्रा ने बाद में स्पष्ट किया कि यह सिर्फ जुबान फिसलने के कारण हुआ और वह यह कहना चाहते थे कि प्रधानमंत्री भगवान जगन्नाथ के परम भक्त हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को भाजपा से भगवान जगन्नाथ को राजनीति में न घसीटने की अपील की है। 

क्या कहा पटनायक ने 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पटनायक ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में ओडिया ‘अस्मिता’ को ठेस पहुंचाने के लिए पात्रा की आलोचना की। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ब्रह्मांड के स्वामी हैं। महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है, यह पूरी तरह निंदनीय है। इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनियाभर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों तथा ओड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। पटनायक ने कहा, ‘भगवान ओड़िया अस्मिता के सबसे बड़े प्रतीक हैं। मैं इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं।

pc- herzindagi.com, parbhat khabar, m.himachal.punjabkesari.in